बिहार पुलिस की रायफल पे कैसा खामोशी ? शहीद जवान के श्रधांजलि में मात्र 1 राउंड फायर

बिहार: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ के शहीद जवान रमेश रंजन का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को आरा आया तो भारत माँ के लाल के पार्थिव शरीर को देखने लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी सभी की आंखे नम थी लेकिन सीना गर्व से चौड़ा था कि बिहार का बेटा सर में गोली लगने के बाद भी आतंकी को अपने गोली से ढेर कर दिया। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भोजपुर जिला के जगदीशपुर गाँव में हुई। जब फायरिंग करके श्रधंजलि देने की बात आई तो फिर से बिहार पुलिस के रायफल की फटी हुई किस्मत सबके सामने जगजाहिर हो गया।

वही सीआरपीएफ के जवानों ने इंसास रायफल से 5 राउंड फायरिंग करके श्रधंजलि दी और दूसरे तरफ बिहार पुलिस के जवान कंधे पर बंदूक उठाये दिन में तारे गिन रहे थे मात्र 1राउंड ही फायर हो सका। यह बात पूरे प्रदेश में फैल रहा है।बिहार पुलिस के तरफ से आधिकारिक तौर पर इस पूरे मामले पर कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब हवाई फायरिंग में बिहार पुलिस के रायफल से गोली नहीं निकल पाता है तो अपराधियों से इनकाउंटर में कितना निकल पायेगा ये तिलिस्म है।