बिहार में अगले 48 घंटे होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डेस्क : बेगूसराय में हो रही लगातार बारिश से जिलावासियों की मुश्किल बढ़ गयी है। बिहार भर में मॉनसून ने एक बार फिर से कमबैक किया है। विगत दो दिन से मॉनसून अपना रंग पकर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पूरे बिहार में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के तराई और गंगा के मैदानी इलाकों से जुड़े जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट में लोगों को सचेत किया गया है। ताकि लोग मेघ गर्जन के दौरान घर से बाहर नहीं निकले। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के केंद्र की वजह से बिहार में भी एक मॉनसूनी चक्र भी बन रहा है। इस वजह आने बाले समय मे बारिश की तीव्रता और जोर पकड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी बिहार में झमाझम बारिश हो सकती है। इसकी वजह से प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से चल रही ऊमस भरी गर्मी से सोमवार को कुछ राहत मिली है.