पटना पुलिस पर मंडराया हैकर्स का साया, हैक हुआ सोशल मीडिया अकाउंट

डेस्क : साइबर क्राइम को लेकर अक्सर आमजन की समस्या पर पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है। लेकिन आज पुलिस खुद ही साइबर क्राइम की शिकार हो गई है। जी हाँ, पटना पुलिस इंडियन हैकर्स के निशाने पर है। पुलिस को कुछ समझ आने से पहले ही हैकर्स ने साइबर क्रिमिनल्स डीएसपी से लेकर थाने तक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकर्स ने आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी संजय कुमार वर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक कर उसके जरिए ठगी करने की भी कोशिश की है। साथ ही पटना के रामकृष्ण नगर और जक्कनपुर थाने का फेसबुक अकाउंट भी हैक कर लिया। और फिर हैक करने के बाद लोगों से पैसे की मांग भी की है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने डीएसपी संजय कुमार वर्मा के पुराने फेसबुक अकाउंट और रामकृष्ण नगर थाने के अकाउंट को हैक कर लिया है। साथ ही जक्कनपुर थाने के नाम पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट भी बना डाला। और इस अकाउंट के मेसेंजर से मैसेज भेज पैसे की मांग की जा रही है। जानकारी के अनुसार, हैकर्स का यह गिरोह दिल्ली, आगरा, और झारखंड तक पहुंच चुका है।