पटना-मुजफ्फरपुर-गोपालगंज- गोरखपुर-लखनऊ से दिल्ली बस सेवा शुरू, जानें रूट और कितना लगेगा किराया

न्यूज डेस्क : कोरोना काल को लेकर पिछले कई महीनों से बंद चल रहे दिल्ली टू पटना बाया मुजफ्फरपुर कि बस सेवा फिर से आरंभ कर दी गई है। अब यात्री फिर से पटना से दिल्ली के लिए बीएसआरटीसी (BSRTC) की लग्जरी बस का यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें गुरुवार की देर शाम 4:00 बजे पटना से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की वॉल्वो बस दिल्ली के लिए 30 यात्रियों के साथ प्रस्थान की। यह बस पटना से चल कर भाया हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पिपराकोठी, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली तक जायेगी। जानकारी देते हुए बीएसआरटीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया की विभाग की ओर से इसके परिचालन की अनुमति मिल गयी है। लगातार तीन दिन सिटर और एक दिन स्लीपर के तहत इस बस का परिचालन शुरू होगा। इसका किराया पूर्व की तरह निर्धारित होगा।

जानें – कितना होगा किराया

  • पटना से दिल्ली 1650
  • पटना से आगरा 1500
  • पटना से लखनऊ 1000
  • पटना से गोरखपुर 650
  • मुजफ्फरपुर से दिल्ली 1500
  • मुजफ्फरपुर से आगरा 1300
  • गोपालगंज से दिल्ली 1200
  • गोपालगंज से आगरा 1000

बताते चलें कि फिलहाल, बहुत से ट्रेनों में सीट उपलब्धता नहीं होने कारण यात्रियों को मजबूरन बस से दिल्ली पड़ता है। जबकि सरकारी बसों का किराया फिक्स किया गया है। लेकिन। प्राइवेट बस की मनमानी जारी रहती है। इसीलिए आप लोग सरकारी बस का सहारा ले प्राइवेट बसों के जुगलबंदी बचे।