झारखंड , बिहार और यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी : हटिया और गोरखपुर के बीच चलेगी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये पॉच फेरों हेतु 08187 हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन हटिया से 08 अक्टूबर से 05 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08188 गोरखपुर-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन गोरखपुर से 09 अक्टूबर से 06 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

08187 हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 08 अक्टूबर से 05 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रांची 00.15 बजे, मूरी से 01.22 बजे, बरकाकाना से 03.00 बजे, डाल्टेनगंज से 06.07 बजे, गढ़वा रोड से 07.25 बजे, डेहरी ऑन सोन से 08.08 बजे, सासाराम से 08.30 बजे, भभुआ रोड से 08.57 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 10.30 बजे, वाराणसी से 12.25 बजे, मऊ से 13.40 बजे, बेल्थरा रोड सेे 14.12 बजे तथा देवरिया सदर से 15.20 बजे छूटकर 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

08188 गोरखपुर-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 09 अक्टूबर से 06 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 20.35 बजे, बेल्थरा रोड से 21.10 बजे, मऊ से 21.45 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 00.50 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 02.20 बजे, भभुआ रोड से 02.58 बजे, सासाराम से 03.22 बजे, डेहरी ऑन सोन से 03.42 बजे, गढ़वा रोड से 04.43 बजे, डालटनगंज से 05.14 बजेे, बरकाकाना से 08.35 बजे, मूरी से 09.40 बजे तथा रांची से 11.30 बजे छूटकर 11.50 बजे हटिया पहुॅचेगी। इस फेस्टिवल स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच होंगे ।