पटना जंक्शन पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, शुरू हुई रिटायरिंग रूम की सुविधा, कम पैसे में ऐसे करें बुकिंग….

डेस्क : कोरोना महामारी के कमजोर पड़ने के साथ ही पटना जंक्शन पर विश्राम कक्ष (retiring room) खोल दिया गया है। अब 26 माह बाद पुनः यात्रीगण रिटायरिंग रूम का लाभ उठा सकेंगे। रेलवे यह दावा करती है कि न्यूनतम राशि लेकर यात्रियों को अत्याधुनिक व्यवस्था के साथ सुपर डिलक्स विश्राम कक्षा की सुविधा दी जा रही है।

अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी सुपर डिलक्स कमरे में

पटना जंक्शन पर अब यात्री सुपर डिलक्स कमरे की सुविधा प्राप्त करेंगे। मालूम हो कि यह सुपर डिलक्स रूम बड़े-बड़े होटल के जैसा रहेगा। इस कमरे में एक ड्रेसिंग सहित बालकनी व आधुनिक शौचालय भी उपलब्ध रहेगा। इस रूम में रहने के लिए 25 घंटे के लिए 1600 रुपये देने होंगे। वहीं दूसरे होटलों की तरह 18 परसेंट जीएसटी भी देना होगा। बढतें की इसकी आफलाइन बुकिंग दशहरा से ही आरम्भ हो गई है।

रिटायरिग रूम की बुकिंग अभी काउंटर से होगा

जक्शन के करबिगहिया छोर प्लेटफार्म संख्या 10 पर चार विश्राम कक्ष की सुविधा दी गई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से सम्पन इस विश्राम कक्ष की बुकिग अभी पटना जंक्शन के बुकिग काउंटर से ही हो रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी आनलाइन बुकिग की भी दी जाएगी।