ख़ुशख़बरी: पटना मेट्रो में होगी नियुक्तियां, भर्ती कि हुई शुरू प्रक्रिया ऐसे कर सकते है अप्लाई

डेस्क : नए साल में पटना मेट्रो के काम को रफ्तार मिलेगी। इसलिए राज्य सरकार पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने वाली है।जिसके पहले फेज में अधिकारियों की बहाली निकाली गई है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कुल 27 पदों पर आवेदन मंगाये हैं। इसके अलावा विभिन्न शाखाओं के पांच डिप्टी जेनरल मैनेजर का पद है।

वहीं एक असिस्टेंट मैनेजर एडमिन, एक असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस और असिस्टेंट इंजीनियर के आठ पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके अलावा इन पदों पर भी नियुक्तियां होंगी।जेनरल मैनेजर, डाइरेक्टर आदि स्तर से पद हैं। इसमें सबसे बड़ा पद चीफ फाइनेंस अफसर-कम डाइरेक्टर, डाइरेक्टर (प्रोजेक्ट), जीएम (प्रशासक एंड एचआर), जीएम (प्रोक्योरमेंट), जीएम (प्रोपर्टी डेवलपमेंट), जीएम (ऑपरेशन एंड मेनटेंनेस), जीएम (वर्क), जीएम (ट्रैक), जीएम (क्वालिटी कंट्रोल), जीएम (डिपार्टमेंट), जीएम फाइसेंस, जीएम (रोलिंग स्टॉक) के पदों पर बहाली की जाएगी।

अप्लाई करने के लिए नगर विकास व आवास विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां दिए गए लिंक पर जाकर अप्लाई करना होगा।चार जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ईच्छुक कैंडिडेट इन पदों पर अप्लाई कर सकते है।योग्यता और अनुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और फिल कैंडिडेट को मेल से इंटरव्यू की जानकारी दी जाएगी।

आवेदन शर्त के अनुसार इन पदों पर भारत सरकार, किसी राज्य सरकार, भारत सरकार के उपक्रम, किसी राज्य सरकार के उपक्रम में काम करने वाले अभ्यर्थियों से प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियोजन किया जायेगा।जेनरल मैनेजर, डाइरेक्टर आदि स्तर से पद हैं. इसमें सबसे बड़ा पद चीफ फाइनेंस अफसर-कम डाइरेक्टर, डाइरेक्टर (प्रोजेक्ट), जीएम (प्रशासक एंड एचआर), जीएम (प्रोक्योरमेंट), जीएम (प्रोपर्टी डेवलपमेंट), जीएम (ऑपरेशन एंड मेनटेंनेस), जीएम (वर्क), जीएम (ट्रैक), जीएम (क्वालिटी कंट्रोल), जीएम (डिपार्टमेंट), जीएम फाइसेंस, जीएम (रोलिंग स्टॉक) के पदों पर बहाली की जाएगी।

इक्षुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। बता दें कि पटना मेट्रो में काम की रफ्तार को तेज करने के लिए राज्य को केंद्र सरकार की की राशि का इंतजार है। फिलहाल छह स्टेशनों के निर्माण के लिए जारी हो चुकी है। बाइपास के क्षेत्र में मेट्रो पाइलिंग का काम भी किया जा रहा है।