अच्छी खबर: दरभंगा के बाद गोपालगंज में भी बनेगा शानदार एयरपोर्ट, बिहार के इन जिलों के यात्री को होगा फायदा

न्यूज डेस्क : बिहार वासियों को जल्द ही एक और नया एयरपोर्ट मिलने वाला है। बता दें कि सुबे में पिछले कई दशकों से यात्री केवल दो ही एयरपोर्ट से हवाई यात्रा कर रहे थे। लेकिन धीरे-धीरे प्रगति होती गई। और 8 नवंबर 2020 से दरभंगा एयरपोर्ट भी स्पाइसजेट की दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हुई थी।

लेकिन, अब प्रतिदिन 10 फ्लाइट अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरती है। इसी बीच खबर आ रही है कि अब बिहार के गोपालगंज में भी एक नया शानदार एयरपोर्ट बनेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। बता दे की केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने दरभंगा स्थित “सबेया हवाई अड्डा” को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़े देश का आम नागरिक’ में शामिल कर लिया है। इस योजना के तहत जल्द ही इस हवाई अड्डा से हवाई यातायात शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है।

जदयू सांसद आलोक कुमार सुमन के पहल पर यह सेवा शुरू हुई: बता दे की गोपालगंज के जदयू सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में दरभंगा स्थित “सबेया हवाई अड्डा” के डेवलप करने का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अति महत्वकांक्षी उड़ान योजना से इसे जोड़ने की मंजूरी मिल गयी है। अब सबेया हवाई अड्डा को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के साथ जोड़ने की मंजूरी दे दी गई है।

571 एकड़ में फैला हुआ है यह एयरपोर्ट: जानकारी देते हुए आलोक कुमार सुमन ने बताया कि “सबेया हवाई अड्डा” करीब 571 एकड़ में फैला हुआ है। उपेक्षा की वजह से हवाई अड्डा की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। उड़ान योजना में शामिल होने के बाद इस एरिया को अब विकसित किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया जब वे सांसद नहीं थे तब उनका सपना था कि गोपालगंज के लोग भी अपने शहर से ही हवाई जहाज की यात्रा करें। आज पीएम मोदी की वजह से उनका सपना पूरा हो रहा है।

एयरपोर्ट बनने से इन जिलों को होगा फायदा: बता दे की गोपालगंज स्थित “सबेया हवाई अड्डे” के चालू होने से आसपास के विभिन्न जिलों को सीधे फायदा होगा। खासकर, उन लोगो को अब पटना नहीं जाना होगा। वह लोग सीधे यही एयरपोर्ट से अलग-अलग राज्य सकेंगे। खासकर, सिवान, छपरा, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। उनके लिए भी हवाई सफर करना आसान हो जाएगा। यह एयरपोर्ट गोपालगंज मुख्यालय से- 26 किमी पर स्थित है।