गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत को मेजर ध्यानचंद अवार्ड तो शरद कुमार को मिला अर्जुन अवार्ड, CM नीतीश ने दी बधाई

डेस्क: बिहार के लाल प्रमोद भगत ने एक बार फिर अपने राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। बता दे की टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics) में गोल्ड मेडल जीतने वाले 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, वहीं अन्य 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसमे बिहार के हाजीपुर निवासी प्रमोद भगत को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार तो वहीं मुजफ्फरपुर निवासी शरद कुमार को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सीएम नीतीश ने दी बधाई:

सूबे के इन खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है, मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि दोनों खिलाड़ियों को मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान से बिहार एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है, बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में वैशाली जिले के विदुपुर निवासी पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने स्वर्ण पदक जीते थे, वहीं मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले शरद कुमार ने पैरा हाई जंप के लिए कांस्य पदक को अपने नाम किया था। शनिवार को राष्टपति भवन में आयोजित खेल सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।