गिरिराज सिंह के दहाड़ से विरोधी खेमे में हलचल ,कहा एनडीए चुनाव के लिये 200 % तैयार

डेस्क : आखिरकार बिहार में चुनावी संग्राम की घोषणा हो गयी। बिहार भर में पिछले एक महीने से राजनीतिक उठापठक चरम पर थी। सबलोगों को चुनाव आयोग के घोषणा की इंतजार थी । बिहार विस चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासी खींचतान और बयानबाजी को लेकर चलने बाले दौर की शुरुआत हो चुकी है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार चुनाव को लेकर औपचारिक एलान कर दिया है।

चूनाव आयोग के इस फैसले का बेगूसराय सांसद व केंद्रीय मंत्री ने स्वागत किया है । गिरिराज में ट्वीट करके कहा है कि एनडीए 200 प्रतिशत चुनाव की तैयारी में है। बीजेपी के फायरब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह के इस द हा र से विरोधी दलों में हलचल मच गई है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि हम चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत करते हैं। चुनाब 3चरण में होंगे 28Oct 3Nov 7nov गिनती 10 Nov मतदाता अपनी शक्ति का उपयोग कर सके,इसके उपाय किए गए हैं भाजपा अपने कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों के साथ बिहार में चुनाव के लिए 200% तैयार है।