Giriraj Singh ने कहा – बिहार में शराब भगवान की तरह है, दिखती नहीं..लेकिन मिलती सब जगह है

डेस्क : बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई गौरतलब है कि सुबह की सरकार पिछले कई सालों से सूबे में शराबबंदी को लागू कर चुकी है इसके बावजूद बिहार में आए दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती है,

विपक्ष हुआ हमलावर: बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत के बाद विपक्षी राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर और ज्यादा आक्रमक और हमलावर हो गया है कल विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र में यह नजारा भी देखा गया जब विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब मांग रहा था तो नीतीश कुमार बौखला गए और विपक्ष के नेताओं को तू तड़ाक करने लगे,

इस पर विपक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री के पद पर बैठे होने के बावजूद उनकी भाषा अशोभनीय है उन्होंने अभद्रता की है सदन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाया है मुख्यमंत्री को अपने इस व्यवहार के लिए उन नेताओं से माफी मांगनी चाहिए

वही बिहार भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि इनकी शराबबंदी की नीति विफल हो चुकी है लेकिन यह मानने को तैयार नहीं है मुख्यमंत्री सर्वदलीय बैठक सर्वदलीय बैठक बुलाकर शराबबंदी के फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए राज्य में शराब भगवान की तरह हो गई है दिखती तो नहीं है लेकिन मिलती हर जगह है