ये पार्टी ज्वाइन करेगी पावरस्टार Pawan Singh की पत्नी ज्योति, बोली- ‘अगले कुछ दिनों में..’

2 Min Read

Pawan Singh’s wife Jyoti Singh : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. सत्ताधर पार्टी से लेकर विपक्ष तक के नेता चुनाव जीतने के लिए लगातार अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे है. इस बार के विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी चुनाव के मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है….

एकतरफ जहां भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दिया है तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी मन बना चुकी हैं कि वो भी प्रत्याशी बनकर चुनाव के मैदान में उतरेंगी. ज्योति सिंह ने यह भी संकेत दिए कि वो जल्द ही किसी पार्टी का दामन थाम सकती हैं……

इधर, पवन सिंह ने कहा कि वो बिहार चुनाव के मैदान में भी दिखेंगे. लेकिन उन्होंने सस्पेंस बरकरार रखा कि वो किस पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ेंगे या फिर निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे. जबकि, दूसरी तरफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी लगातार सक्रिय हैं. ज्योति ने कहा कि वो जल्द ही किसी दल के साथ जुड़ सकती हैं….

दरअसल, सासाराम में एक निजी कार्यक्रम में गयी ज्योति सिंह ने कहा कि – “विधानसभा चुनाव में उन्हें जिस भी पार्टी से मौका मिला तो वो जरुर चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, वो किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला वो बाद में करेंगी”.….

अब सवाल ये उठता है कि क्या पवन सिंह को टक्कर देंगी ज्योति सिंह? चर्चा ये भी छिड़ी है कि क्या ज्योति सिंह BJP के साथ आएंगी. वहीं, जब पवन सिंह भी मैदान में कूदे हैं तो यह भी चर्चा तेज है कि विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच भी मुकाबला देखने को मिल सकता है….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version