पटना सचिवालय थाने में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दर्ज कराया केस, फेक टि्वटर अकाउंट से सीएम पर अभद्र टिप्पणी का मामला

डेस्क : पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों हॉट केक बने हुए हैं। जब से उन्होंने VRS लिया है तब से बिहार के राजनीति में भूचाल सा आ गया है। अब एक नया मामला आ गया है उनके नाम से फेक टि्वटर अकाउंट बनाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का। उन्होंने इस मामले में सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार डीजीपी के नाम से यह अकाउंट जुलाई महीने में ही बनाया गया था। उन्होंने कहा कि मेरा अकाउंट वेरीफाइड है इसलिए फर्जी एकाउंट तत्काल पकड़ में आ गया।इस बारे में पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने सोशल मीडिया के जरिए भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरे नाम से फेक अकाउंट बनाकर बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में गलत टिप्पणी की जा रही है। अभी एफआईआर कर रहा हूं। ऐसे साइबर अपराधियों से सावधान रहें।

गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने 22 सितंबर को ही बिहार के डीजीपी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। 23 सितंबर को वे सोशल मीडिया पर लाइव भी रहे और लोगों ने खूब लाइक किया। इसके अगले ही दिन उनके नाम से बनाए गए फर्जी एकाउंट से किसी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर दी है। बिहार की राजनीति में उनके VRS को उनके राजनीति डेब्यू से जोड़ कर देखा जा रहा है।