कांग्रेस MLA पत्नी का जन्मदिन मनाने में भूले लॉकडाउन की सीमाएं, पहुंचे जमुई से पटना

डेस्क : लोगो में इस बात की कहीं न कहीं अंदर गर्मी तो होती है, जब घर का कोई एक आदमी या सदस्य किसी ऊंची पोस्ट पर हो या बड़े स्तर पर। ऐसा ही एक मामला आया है बिहार के जमुई से जहां पर कांग्रेसी विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने लोकडाउन का उल्लंघन करा। कुछ ही दिन पहले वह लोगो की मदद करते भी नजर आये थे। लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे। दरअसल बंटी चौधरी लॉकडाउन के दौरान जमुई से पटना चले गए। पर वह शायद यह भूल गए की लोकडाउन के समय में कहीं भी आने जाने की सख्त मनाही है। आगरा इमरजेंसी के लिए जाना भी है तो पास की जरूरत होती है और पास के उपरान्त भी सवाल करे जातें हैं अगर संतुष्टी होती है तो ही आगे बढ़ने की अनुमति मिलती है।

पर अब वह चर्चा में दोबारा इसलिए आ गए हैं क्यूंकि वह अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने पटना पहुँच गए थे वहाँ उन्होंने जन्मदिन भी मनाया और लोगो को राशन भी बांटा पर सवाल यह खड़ा हो गया की वह पटना कैसे पहुँच गए, क्या लोकडाउन का पालन सही से नहीं करा जा रहा है। जब इस मामले की पड़ताल करी गई तो जिला प्रशासन के द्वारा यह साफ कहा गया कि हमने तो विधायक जी को पास निर्गत ही नहीं करा है। अब जब पास मिला ही नहीं ना ही बनवाया तो वह कैसे गए। आपको बता दें की इस सफर में वह उन रास्तो से होकर गुजरे जहाँ से कोरोना के मरीज ज्यादा है जैसे नवादा, शेखपुरा और नालंदा। दूसरा सवाल यह खड़ा होता है की सारे तैनात पुलिस कर्मी क्या कर रहे थे। इससे पहले भी एक मामला सामने आया था जहाँ पर विधायक अनिल जी अपनी बेटी को ही ले आये थे। उन्होंने अपनी बेटी के बीमार होने का हवाला भी दिया था। अब देखना यह है कि इस मामले में प्रशासन के द्वारा किस तरह की कार्रवाई की जाती है और जब इस मामले पर डीएम धर्मेंदर कुमार से पुछा गया तो उनका कहना था की हमारे द्वारा पास निर्गत नहीं किया गया है, वह पटना कैसे पहुंचे हैं यह वही बता सकते हैं।