बिहार में खतरे के निशान तक पहुंचा बाढ़ का पानी, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क : बिहार में मानसून का कहर लगातार जारी है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते विभिन्न जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो रही है। खासकर, कोसी और सीमांचल क्षेत्रों के विभिन्न नदियां उफान पर है। इसके चलते विभिन्न गांव जलमग्न हो चुका है। बता दें कि इसका प्रभाव रेलखंड पर भी पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेलखंड के सगौली- मझौलिया तथा दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर रेल पुल पर बाढ़ के पानी के दबाव के कारण महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। बता दे की रेलवे ट्रैक पर पानी जम जाने कारण जयनगर- दरभंगा व नरकटियागंज रेलखंड से सभी ट्रेनों का रूट बदला गया। जबकि, दोनों रूटों से चलने वाली 12 ट्रेनें सोमवार तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया: बता दें कि लोकमान्य-तिलक से जयनगर के बीच चलने वाली पवन एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से चलीं। इसके चलती है ट्रेन है, जयनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा व समस्तीपुर समेत सात स्टेशनों पर रद्द रही। इन स्टेशनों के बड़ी संख्या में यात्री मुजफ्फरपुर पहुंचकर पवन एक्सप्रेस में सवार हुए। इसी तरह सप्तक्रांति एक्सप्रेस मोतीपुर, मेहसी, चकिया व मोतिहारी समेत 11 स्टेशनों पर रद्द रही। यह ट्रेन हाजीपुर रेल खंड से चली।

सोमवार को नरकटियागंज रूट की यह ट्रेनों रद्द की गई ट्रेनें:

05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल
05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल
05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल
05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल
05215 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज
05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल

सोमवार को दरभंगा रूट की यह ट्रेनों रद्द की गई:

03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन
05554 जयनगर- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन

सोमवार को नरकटियागंज के बदले छपरा रूट से चलने वाली ट्रेनें:

09270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर विशेष गाड़ी
05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन
09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन
09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन
02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस
09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस