बिहार में बाढ़ का पानी चढ़ा रेल ट्रैक पर, इस रूट पर ठप हुआ परिचालन , देखें किन गाड़ियों का बदला रास्ता

न्यूज डेस्क : बिहार में बाढ़ लगातार अपना कहर बरपा रही है। बता दे की गंगा नदी बिहार में अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। बक्सर, पटना, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है। स्थिति धीरे-धीरे भयावह होती जा रही है। इसी बीच लगातार बढ़ते जलस्तर से भागलपुर-जमालपुर रेलवे लाइन पूरी तरीके से प्रभावित हो चुका है। जगह-जगह रेलवे के छोटे पुल व पुलिया पर पानी ऊपरी सतह से बह है।

जानकारी के मुताबिक, लैलख-ममलखा और कहलगांव के बीच पुल संख्या-144 व कुआ सहित छोटे-बड़े लगभग सभी 135 पुलों पर बाढ़ का पानी बहने लगा है। इसके कारण भागलपुर-साहिबगंज रेलवे लाइन पर सोमवार लगभग 3 बजे तक रेलवे सेवा पूरी तरीके से ठप रहा।वही, बरियारपुर और रतनपुर के बीच बाढ़ का पानी पुल संख्या-195 को छूने के कारण खतरे को देखते हुए भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर पिछले शनिवार से ट्रेनों का परिचालन ठप है। बता दें कि साहिबगंज-भागलपुर- जमालपुर रेलवे लाइन ठप होने ने कारण विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। वही पैसेंजर,इंटरसिटी सहित 8 लोकल ट्रेनों को पूरी तरीके से रद्द कर दिया गया। बता दें कि से मुंगेर जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि, रेलवे लाइन भी बंद है। वही NH 80 पर पानी बह जाने के कारण वह भी पूरी तरीके से बंद कर कर दिया गया है।

यह ट्रेनें रद्द रहेंगी, और इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया: रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी, मालदा-किऊल इंटरसिटी, जयनगर-भागलपुर व पैसेंजर सहित नौ ट्रेनें रद कर दी गईं है। जबकि भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को डाइवर्ट करके बांका-किऊल से चलाई जाएगी। वही दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस भाया कटिहार-नवगछिया, गया-हावड़ा एक्सप्रेस भाया किऊल-झाझा-आसनसोल, देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस भाया बरौनी-नवगछिया, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रूट बदलकर देवघर-जसीडीड और नवगछिया, कटिहार होकर परिचालन किया जा रहा है। कविगुरु एक्सप्रेस 15-16 दिन से रद्द है।

वही जानकारी देते हुए मालदा रेल मंडल के सीपीआरओ पवन कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर गंगा का पानी आ जाने के कारण व पानी पुलों पर बहने के कारण सोमवार दोपहर तीन बजे से भागलपुर-साहिबगंज रेलमार्ग पर भी ट्रेनों के परिचालन बंद कर दिया गया है। साथी साथ रेलवे की ओर से पेट्रोलिंग की जा रही है। स्थिति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। पानी हटने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन संभव हो पाएगा। –