पटना में कल से शुरू होगा 16 विमानों का परिचालन, यात्रा करने वालो को इन नियमों का रखना होगा ख्याल

डेस्क : कोरोना वायरस के चलते लगभग पिछले 2 महीनों से देशभर में लॉकडाउन जारी है और यही वजह थी कि सारी सुविधाएं बंद पड़ी थी। लेकिन अब धीरे-धीरे सब चीजें खुलने लगी है। ट्रेनों का आवागमन भी शुरू है और अब बिहार के पटना एयरपोर्ट पर सोमवार से सामान्य यात्री विमानों का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। विमान से सफर के दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल में कोरोना वायरस से संभावित संक्रमण से बचाव के लिए सभी तरह की व्यवस्था और सतर्कता बरतने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पटना एयरपोर्ट निर्देशक को दिया है। पटना कमिश्नर ने बताया कि एयर टिकट ही उनके पास का काम करेगा। वाहन से एयरपोर्ट तक आने जाने के लिए संबंधित यात्रियों को पास की आवश्यकता नहीं होगी उनका एयर टिकट ही उनका पास का काम करेगा। निर्देश दिया गया है कि विमान से उतरने और एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने से पूर्व यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। एयरपोर्ट टर्मिनल में एंट्री करते या बाहर निकलते समय यात्रियों की भीड़ की स्थिति नहीं बने।

निर्देश अनिवार्य : एयरपोर्ट परिसर, स्टैंड,एयरपोर्ट लाउंज, चेक-इन एरिया, काउंटर सभी जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। एयरपोर्ट को कार्यकर्ता पदाधिकारी और सभी कर्मियों के साथ एयरपोर्ट पर आने जाने वाले सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। पैसेंजर को भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने और उन्हें सेनेटाइज करने की व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।

21 मई के बाद बस सेवा भी होगी शुरू : अभी फिलहाल सभी जगह पर ऑटो और छोटे टैक्सियों ओड और इवन के जरिए यात्रियों को सुविधा देने की व्यवस्था की गई है। लेकिन 31 मई के बाद बसों की सेवा भी शुरू की जाएगी। पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि अभी बसों को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन 21 मई के बाद यह सेवा शुरू की जाएगी।

यात्रा करने वालो को इन नियमों का रखना होगा ख्याल : केंद्र सरकार ने ट्रेनों के बाद घरेलू उड़ानों को भी मंजूरी दे दी है, जिसके बाद नई व्यवस्था को लेकर लगातार नए नियम जारी किए जा रहे हैं।अगर इन नए नियमों पर नजर डालें तो कोरोना वायरस के इस दौर में हवाई सफर की सूरत बदलने वाली है

  • एयरपोर्ट पर टेक अवे बूथ से फूड खरीद कर खा सकेंगे. फ्लाइट में फ्लाइट में खाना नहीं दिया जाएगा.
  • सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना चाहिए. इस ऐप में स्टेटस ग्रीन होना चाहिए ऐसा नहीं होने पर एयरपोर्ट के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी.
  • थर्मल स्क्रीनिंग में ठीक पाए जाने पर इसके बाद बैगेज साइज होगा.
  • फ्लाइट के टाइम से 2 घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा एयरपोर्ट के गेट के बाहर सभी यात्रियों को कारपेट पर जूते सेनीटाइज करवाने होंगे इसके बाद गेट तक पहुंच पाएंगे.
  • गर्भवती और 80 साल से अधिक उम्र के लोग फ्लाइट से सफर नहीं कर सकेंगे.
  • पैसेंजर को एक हैंडबैग और सेकंड बैगेज ले जाने की अप्रूवल है, बैक पर पैसेंजर का पीएनआर नंबर खुद चिपका कर लाना होगा.
  • फ्लाइट में बोर्डिंग करने से पहले संबंधित एयरलाइंस की तरफ से एक कीट जीत दी जाएगी , इसमें फेस मार्क्स, हैंड सेनीटाइजर और फेस कवर होगा.
  • मास्क और फेस कवर पहनने के बाद बोर्डिंग पास स्कैन होगी, मांस्क और फेस शिल्ड पहनना जरूरी है। डेस्टिनेशन वाले एयरपोर्ट पर तीसरी बार थर्मल स्क्रीन होगी जिसमें कोरोना कि कुछ लक्षण होंगे, उन्हें क्वाॅरेंटीन किया जाएगा।

जानिए कहां कितने बजे खुलेगी फ्लाइट

कहां सेकहां जाएगीसमयफ्लाइट
पटनामुंबई7.10इंडिगो
पटनादिल्ली8.00इंडिगो
पटनादिल्ली8.50स्पाइस जेट
पटनाकोलकाता9.40इंडिगो
पटनादिल्ली10.30गो एयर
पटनामुंबई11.20गो एयर
पटनादिल्ली12.20एयर इंडिया
पटनामुंबई13.10स्पाइस जेट
पटनाबेंगलुरु14.00गो एयर
पटनाबेंगलुरु14.50स्पाइस जेट
पटनादिल्ली15.40इंडिगो
पटनाबेंगलुरु16.40इंडिगो
पटनाअमृतसर17.40स्पाइस जेट
पटनादिल्ली18.40स्पाइस जेट
पटनादिल्ली19.40इंडिगो
पटनादिल्ली21.30गो एयर