पिता है ड्राइवर..गरीबी से लड़कर Miss India के Stage तक पहुंची Bihar की बेटी, देखिए- खूबसूरत तस्वीर…

Neelu Jha : बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है आप एक ढूंढ लेंगे आपको हजार मिलेंगे एक ऐसे ही प्रतिभा बिहार में गरीबी से लड़कर मिस इंडिया के स्टेज तक पहुंची थी जिनका नाम है नीलू झा..बता दे की नीलू बिहार के दरभंगा जिले की देवपट्टी गांव की रहने वाली है।

जब नीलू 3 साल की उम्र की थी जब उनका परिवार मुम्बई शिफ्ट हो गया था वही से उनकी शुरुवाती पढ़ाई हुई और स्नातक भी मुम्बई से ही किया इस समय वो मुंबई विश्विद्यालय से इकोनॉमिक्स में परास्नातक कर रही हैं। नीलू झा के पिता एक ड्राइव है और उनकी माता गृहिणी है जबकि उनका एक भाई MBBS की पढ़ाई कर रहा है जिसका नाम अभिषेक हैं। घर की आर्थिक स्तिथि ठीक न होने के कारण नीलू झा ने परिवार की जिम्मेदारी 13 साल की उम्र से ही उठाना शुरू कर दिया था फिलहाल वो मुम्बई में पढ़ाई के साथ साथ जॉब भी कर रही है वो सिटी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं।

मास्टर्स में नीलू झा के पास ड्यूल डिग्री भी हैं : नीलू झा Miss India के लिए पिछले 7 साल से तैयारी कर रही थी। उन्होंने अपनी ग्रूमिंग और, कम्युनिकेशन पर काफी काम किया और कॉन्फिडेंस भी जुटाया नीलू झा ने अपने परिवार को आर्थिक स्तिथि के लिए कई जगह पर नौकरी की उन्होंने काल सेंटर में भी काम किया हुआ हैं।