बिहार की राजधानी पटना में फर्जी सीबीआई ऑफिसर गिरफ्तार, आखिर महिलाओं को क्यों बनाता था निशाना?

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर लिया . अब आप हैरत में पड़ गए होंगे कि बिहार पुलिस ने सीबीआई अफसर को क्यों गिरफ्तार कर लिया ? बात दरअसल यह है कि कुछ लोग सीबीआई बनकर सीबीआई के तौर पर जगह-जगह जाकर महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे . और सीबीआई होने का धौंस दिखाकर फर्जी सीबीआई बन ठगी का शिकार भोले भाले महिलाओं को बनाते थे . इस बात की तस्दीक होते ही पटना पुलिस हरकत में आई और एक फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है जबकि तीन अन्य फर्जी सीबीआई अफसर भाग निकले ।

गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है मामला , फर्जी सीबीआई बन जेवरों की ठगी करता था गिरोह राजधानी के पॉश इलाका में सीबीआई का फर्जी अफसर बन महिलाओं से जेवर ठगने वाले गिरोह के एक शातिर को पटना की गांधी मैदान थाना पुलिस ने पकड़ लिया , जबकि उसके तीन अन्य साथी भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित हैदर अली मध्य प्रदेश के पिपरिया का रहने वाला है। उक्त गिरफ्तार फर्जी सीबीआइ अधिकारी के पास से पुलिस ने सोने की दो अंगूठी, एक ही नंबर की दो बाइक, नग, मोबाइल, 26 हजार रुपये नकद, स्कैन आधार कार्ड तथा डिजिटल नाप- तौल की मशीन जप्ती की । हलांकि इस बात का इंतजार है कि पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले का बड़ा खुलासा करेगी।

देर शाम ही चढ़ा था पुलिस के हत्थे मिली जानकारी के अनुसार पटना के एग्जीबिशन रोड इलाके में उक्त युवक एक बुजुर्ग महिला से उसके सारे गहने जेवर उतरवा रहा था आसपास के लोगों को जब इस बात की भनक हुई तो इसके 3 साथी भाग निकले जबकि यह मौका ए वारदात से पुलिस के गिरफ्त में आ गया इधर इसको पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है वहीं दूसरी तरफ से उक्त महिला जिससे यह गहने जेवर उतरवा रहा था उसने थाने में आकर इसकी पहचान की है। हाल के दिनों में पटना के कई इलाकों में इस प्रकार की वारदातें सामने आई है अब पुलिस उन सभी वारदातों का कनेक्शन इस घटना से जोड़ने में लगी हुई है। बहरहाल पटना पुलिस की तरफ से इस मामले पर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। उक्त सभी जानकारियां सूत्रों के हवाले से निकलकर सामने आ रही है।