बड़ी खबर : बीएड में नामांकन के लिए फॉर्म भरने की बढ़ गयी समय सीमा, परीक्षा की तारीख में भी फेरबदल

न्यूज डेस्क : बिहार भर में साल 2021 में आयोजित होने बाले सीईटी बीएड के ऑनलाइन फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा आयोजन तक की तिथि में परिवर्तन की गई है। उक्त आदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजक नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू के कुलपति के आदेश से नोडल ऑफिसर प्रो अशोक कुमार मेहता ने जारी की।

उक्त पत्र में कहा गया है कि कोविड महामारी के कारण उत्पन्न असाधारण स्थिति के आलोक में सीईटी बीएड 2021 के पूर्व में जारी किये गए कार्यक्रम सूची को पुनः संशोधित किया गया है। बीएड में एडमिशन लेने के इक्छुक अभ्यर्थी आगामी पांच जुलाई तक बिना फाइन ऑनलाईन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं 6 जून से 8 जून तक फाइन के साथ ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने में हुए गरबरी को दूर करने और पेमेंट करने का समय 9 जून और 10 जून को दिया गया है। इन सभी प्रक्रियायों के उपरांत एक जुलाई को एडमिड कार्ड जारी कर दिया जाएगा । जिसके बाद 11 जुलाई को बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जायेगा ।