चुनाव बाद भी बिहार को मिलने वाली सौगातों का सिलसिला थमा नहीं, पटना से आरा होते हुए सासाराम तक 130 किमी नई सड़क…

डेस्क : केंद्र सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के होने के बाद भी बिहार को सौगात देने का सिलसिला बंद नहीं किया है। बिहार को एक बड़ी सौगात देते हुए पटना से आरा होते हुए सासाराम के लिए एक नई सड़क ग्रीनफील्ड यानी नई सड़क का तोहफा दिया है। प्रारम्भिक आकलन के अनुसार पटना जिले में यह सदीसोपुर-नौबतपुर के बीच से शुरू होगी। इसके बाद यह अरवल होते हुए सोन नदी पार कर भोजपुर के सहार में पहुंचेगा।

सहार से यह सड़क बागड़-गड़हनी मौजूदा सड़क से गुजरेगी। इसके बाद यह पीरो, हसन बाजार, गड़हनी, विक्रमगंज, नोखा, संझौली होते हुए सासाराम से आगे सुअरा में जाकर एनएच दो यानी वाराणसी जाने वाली सड़क से जुड़ेगी। यह सड़क लगभग 130 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में लगभग 35 सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें जमीन अधिग्रहण की राशि भी शामिल है। पटना से आरा होते हुए सासाराम जाने वाली यह सड़क छह व चार लेन की होगी। यानी पटना से आरा तक यह सड़क छह लेन होगी तो आरा से सासाराम तक यह सड़क चार लेन की होगी।

अनुमानत: 3500 करोड़ इस परियोजना कि राशि इस पर खर्च होगी। वैसे तो इस सड़क का अंतिम एलाइनमेंट अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार ने पटना से सासाराम के लिए नई सड़क की मंजूरी दे दी है। अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मार्च 21 तक टेंडर करने का लक्ष्य है, ताकि इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।