बिहार में बर्ड फ्लू की एंट्री! मुज्जफरपुर में मृत मिली 70 मुर्गियां – जांच के लिए भेजा सैंपल

डेस्क : बर्ड फ्लू ने भारत में दस्तक दे दी है। अनुमान लगाया जा रहा है की यह बर्ड फ्लू बहार के पक्षियों से भारत में फैला है क्यूंकि इस वक्त जब दुसरे इलाकों में मौसम की मार पक्षियों पर पड़ती है तो वह सीधा भारत का रुख करते हैं लेकिन बड़े पक्षी खबर सामने आ रही है की बड़े पैमाने पर पक्षियों की मौत हो रही है। इससे यह साफ़ होता है की कोई न कोई वायरस पक्षियों में सक्रीय है जिस वजह से उनकी मौत हो रही है।

यह बर्ड फ्लू पहले भारत के अन्य राज्यों में फैला जैसे हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और केरल लेकिन अब यह बिहार में भी दस्तक दे चुका है। मुजफरपुर के सर्रेया प्रखंड में 70 मुर्गियों की मौत हो चुकी है। इन मुर्गियों की मृत्यु के बाद इनको मधौल स्थित पटेढ़ी तिलक पकड़ी चौर पर फेंक दिया गया था। जब इन मुर्गियों की लाश को लोगो ने देखा तो वह समझ गए की कुछ तो गड़बड़। अब इलाके में लोग बर्ड फ्लू से डर गए हैं। इस खबर के बाद से पशुपालन विभाग ने एक क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है। इस गठन के ज़रिये मारी हुई मुर्गियों का सैंपल लिया जायेगा।

इस सैंपल पर गठित टीम शोध करेगी और फिर पता लगाएगी की यह वायरस इंसानो के लिए कितना खतरनाक है। हालांकि मुर्गियों को उस जगह ही मिटटी में दफ़न कर दिया गया है। सभी पशुपालन अधिकारीयो से कहा गया है की जहाँ भी इस तरह की घटना सामने आये वहां वह तुरंत कार्यवाही करें क्यूंकि मरी हुई मुर्गियों को अगर कुत्ते या बिली और चूहे जैसे जीव खा लेंगे तो उनमें संक्रमण फ़ैल सकता है और फिर वह इंसानो में भी आ सकता है।

तीन सदस्यीय केंद्रीय दल ने बर्ड फ्लू से प्रभावित स्थान करुवत्ता, पल्लिप्पद और थाकाज़ी का भी दौरा किया जो केरल में स्थित हैं और पक्षियों के पकड़ने का निरीक्षण किया। यह बर्ड फ़्लू प्रसार, वायरस की विशेषता की एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। यह टीम टीम H5N8 वायरस के प्रभाव पर भी शोध करेगी। H5N8 वायरस बेहद खतरनाक वायरस माना जाता है जो इस वक्त पक्षियों में फ़ैल रहा है।