B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को, दो ग्रुप में होगी यह परीक्षा

डेस्क: इस बार बीएड की प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को हो सकती है इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे इस परीक्षा की तैयारी अगले हफ्ते L.N.M.U की बैठक में होगी कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण यह जानकारी L.N.M.U के वीसी प्रोफेसर राजेश सिंह ने बताया कि परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना अनिवार्य है इसलिए एक केंद्र पर बहुत छात्रों के प्रवेश की अनुमति नहीं हो सकती है, परीक्षा केंद्र बढ़ाना भी मुमकिन नहीं है इसलिए कोरोनाा महामारी को देखते हुए हम लोगों ने यह फैसला लिया है कि परीक्षा दो ग्रुप में लिया जाएगा इससे छात्रों को भी सहूलियत मिलेगी और सोशल डिस्टेंस इन का पालन भी हो जाएगा। आपको बता दें कि पूरे राज्य के 30हजार छात्र बीएड की प्रवेश परीक्षा देंगे। कुलपति ने बताया कि परीक्षा संभावित तारीख 9 जुलाई है लेकिन इस पर राजभवन की मंजूरी अभी बाकी है।

जो ग्रुप में होगी परीक्षा वीसी प्रोफेसर राजेश सिंह ने बताया कि पहला ग्रुप की परीक्षा 10 बजे से और दूसरा ग्रुप 2 बजे से होगी। पहले ग्रुप में 66 हजार छात्रों को बैठाया जाएगा। जल्द ही छात्रों को एडमिट कार्ड भी मिलेगा। वीसी ने कहा परीक्षा के 7 दिन के अंदर रिजल्ट भी मिल जाएगा,इसके लिए भी विवि पूरी तैयारी में जुटा हुआ है रिजल्ट के बाद छात्रों की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।

मुजफ्फरपुर के 21 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी, भी विवि ने इसकी सूची एलएनएमयू को भेज दी है। दोनों ग्रुप के लिए अलग-अलग प्रश्न होंगे लेकिन इन प्रश्नों में ज्यादा अंतर नहीं होगा। विवि प्रश्न पत्र तैयार करने की तैयारियों में भी जुटा हुआ है। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले ही पहुंचना पड़ेगा ताकि, उनकी जांच और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से तैयारियां हो सके।