बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने दिया निर्देश,कहा-सभी विधानसभा चुनाव को लेकर ….

डेस्क : बिहार चुनाव को लेकर पहली बार चुनाव आयोग के स्तर से यह बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में कहा गया कि बिहार विधानसभा सभा चुनाव को लेकर जितनी भी तैयारियां है उन्हें जल्द पूरा किया जाए। आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को इस संबंध में जिलों में ईवीएम को मंगाने,सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण सहित अन्य कार्यक्रम को अपने समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरीये गुरुवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयोग चंद्र भूषण कुमार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार एचआर श्रीनिवास व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें चुनाव को लेकर किए गए कार्यों का जायजा लिया गया।

निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सारे जिलों में सभी 72000 बूथों के भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। 21 जून तक इन्हें पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है, आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है।