बिहार में केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद जुलाई में खुल सकते हैं शैक्षिक संस्थान

डेस्क : बिहार सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर सरकार ने प्रदेशभर में लोगों की राय मांगी है। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद ही होगा। शिक्षा विभाग ने जिलों से विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों,शिक्षकों,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों से सुझाव मांगा है और यह पूछा है कि कोरोना संकट के बीच कैसे इन संस्थानों को खोला जाए और कैसेा सावधानियों के बीच इसका संचालन किया जाए। हालांकि, यह सारी बातें ऑनलाइन ही हो रही है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी छात्र और अभिभावकों की राय ऑनलाइन ही आमंत्रित करने को कहा है। 6 जून तक सभी लोगों की सुझाव लेने के बाद 7 जून को इन सुझावों को संग्रहित कर माध्यमिक शिक्षा के विभागीय ईमेल पर मांगा गया है। निदेशक ने सभी डीईओ से कहा है कि अपने-अपने जिला के ईमेल आईडी व व्हाट्सएप नंबर पर सुझाव प्राप्त करें।छात्रों और अभिभावकों से सरकार कुछ बिंदुओं पर राय ली जा रही है।

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो
  • विद्यालय में प्रवेश और निकास के समय ज्यादा भीड़ इकट्ठे ना हो
  • स्कूल प्रार्थना हो या ना हो
  • क्लास में बैठने की व्यवस्था मे सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हो
  • एक कक्षा की अवधि कितनी देर की हो
  • विद्यालय को शुरू करने और खत्म करने की अवधि क्या हो
  • विद्यालय में नामांकन कब से प्रारंभ किया जाए
  • इन सभी बिंदुओं पर सरकार ने राय मांगी है।