बड़ा झटका! बिहार के सरकारी स्कूलों में महंगी हुई पढ़ाई, फीस में 300% तक की हुई बढ़ोतरी, जानिए डिटेल में..

डेस्क : बिहार के छात्र छात्राओं को अब उच्च विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि सरकार ने उच्च विद्यालयों के फीस में काफी बढ़ोतरी कर दी है। आपको बता दे की नए सत्र से राज्य के उच्च विद्यालयों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को लगभग 3 गुना अधिक तक एडमिशन फीस चुकाना पड़ेगा।

यही नहीं स्टूडेंट्स को अब आईडेंटिटी कार्ड (I- Card) का भी अलग से चार्ज देना होगा जो पहले फ्री मिलता था। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 9वीं और 11 वीं में प्रवेश शुल्क बढ़ाकर 50-50 कर दिया गया है अभी 9वीं में प्रवेश शुल्क केवल 20 और 11वीं में प्रवेश शुल्क 15 रुपये लिया जाता था। इतना ही नहीं 9वीं में विकास शुल्क अब एक बार में ही 80 रुपये देने होंगे।

जबकि, पहले इसे दो किस्तों में लेने का प्रावधान था। 11वी में विकास शुल्क 160 की जगह अब 200 रुपये लिए जाएंगे। ओवरऑल के स्ट्रक्चर में बढ़ोतरी को देखते हुए नए सत्र में 9वी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को 181 और 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 165 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। आपको बता दें कि 9वी में मनोरंजन के लिए फीस को 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। जबकि, 11वीं में 20 से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया है। इतना ही नहीं अब 9वी के स्टूडेंट्स को भी विद्यालय के रख रखाव के रूप में 50 रुपये अलग से चुकाने होंगे। इसके अलावा बच्चों को बिजली बिल भी चुकाना होगा। 9वीं के बच्चों का बिजली बिल 10 से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है, जबकि 11 वी के बच्चों का बिजली बिल 60 से बढ़ाकर 80 रुपये किया गया है।