राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 94 हज़ार शिक्षकों की बहाली को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

डेस्क : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षा को स्कूलों में 94000 शिक्षकों की बहाली को लेकर चल रही प्रक्रिया में शिक्षा विभाग ने साफ संकेत दिया है कि दिसंबर 2019 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) अभ्यर्थी 8 जून को निर्धारित नियोजन प्रक्रिया के लिए मान्य नहीं है। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने सोमवार को आदेश जारी किया उन्होंने अपने आदेश में बताया कि एनआईओएस से 18 माह का सेवाकालीन D.El.Ed कोर्स करने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी ही अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। इस गाइडलाइन को शिक्षा विभाग ने 15 जून से 14 जुलाई तक ऐसे योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं।

नियोजन को लेकर जारी गाइडलाइन नियोजन की गतिविधियां 15 जून से आरंभ होकर 14 जुलाई तक चलेगी। 14 जुलाई तक D.El.Ed वाले सीटीईटी/ टीईटी अभ्यर्थी से ही आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 18 जुलाई तक मेघा सूची तैयार हो जाएगी 21 जुलाई तक नियोजन समिति द्वारा मेघा सूची का अनुमोदन होगा, 23 जुलाई को मेधा सूची का प्रकाशन होगा, 24 जुलाई से 7 अगस्त तक मेघा सूची पर आपत्ति की जा सकेगी,मेघा सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अगस्त को हो जाएगा, 13 से 22 अगस्त के बीच जिला द्वारा पंचायत और प्रखंड की मेघा सूची का अनुमोदन होगा, मेधा सुची का सर्वजनिक 25 अगस्त को किया जाएगा, संलग्न सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण पत्र का मूल प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्रों से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण 28 अगस्त को होगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की जांच कर नियोजन पत्र 31 अगस्त को दिया जाएगा।