ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, शुक्रवार को पेश होने को कहा, तीन चरणों में होगी पूछताछ

डेस्क : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी दोस्त व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है. ED ने रिया को शुक्रवार, 7 अगस्त को सुबह 11 बजे एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है. ED रिया से तीन चरणों में लंबी पूछताछ कर सकती है. इस पूछताछ में रिया के सुशांत सिंह राजपूत से व्यक्तिगत और व्यवसायिक संबंधों को लेकर गहरी पड़ताल की जाएगी.

रिया से तीन चरणों में होगी पूछताछ रिया से पूछताछ के दौरान पहले चरण में व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाएंगी. जैसे कि पिता का नाम, स्थाई और स्थानीय पता, परिवार के सदस्यों के बारे में तमाम जानकारियां ली जाएंगी. दूसरे चरण में रिया से व्यवसायिक जानकारियां मांगी जाएंगी. जैसे कि पैन कार्ड के डिटेल, कंपनी का टिन नंबर, कंपनी का DIN नंबर, सोर्स ऑफ इनकम, आयकर रिटर्न फाइल करने के बारे में पूछताछ होगी. इसके अलावा रिया से इस बारे में भी जानकारी ली जाएगी कि वो कितनी कंपनियों में डायरेक्टर हैं. इनमें उनका क्या काम है और उसका कितना टर्नओवर है. साथ ही उनके बैंक खातों के बारे में भी पूछताछ होगी.

इससे पहले दिन में ED ने इस केस को लेकर सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की. मिरांडा इस मामले में एजेंसी से पूछताछ किए जाने वाले तीसरे शख्स हैं. ED ने मंगलवार को रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह से भी पूछताछ की. सोमवार को एजेंसी द्वारा सुशांत के CA संदीप श्रीधर से पूछताछ की गई थी.

15 करोड़ रुपये के लेनदेन का मामला यह कार्रवाई ED ने शुक्रवार को रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले के मद्देनजर की है. ED के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 15 करोड़ रुपये के लेनदेन से संबंधित है और कथित तौर पर यह सुशांत सिंह की ‘आत्महत्या’ से संबंधित है. ED ने पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर मामले में रिया और उनके परिवार के सदस्यों के नाम को शामिल किया. अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी आने वाले दिनों में मामले में पूछताछ के लिए कई लोगों को बुलाएगी.