पटना जंक्शन पर 15 रुपये देकर खाइए भरपेट खाना, मेन्यू देखकर आ जाएगा मुंह में पानी-जाने कहा मिलता है

डेस्क: राजधानी पटना में आए दिन किसी न किसी संस्था द्वारा नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था करवाई जाती है, इसी बीच महापौर सीता साहू और उप महापौर रजनी देवी के द्वारा पटना जंक्शन गोलंबर के पास दूध मार्केट वाले स्थान पर 15 रुपये में भोजन और नाश्ता बाली स्टॉल का उद्घाटन किया गया, इस दौरान उन्होंने कहा कि भामा शाह फाउंडेशन के सहयोग से भोजनालय की व्यवस्था की गई है। गरीब वर्ग, रेलयात्रियों और विद्यार्थियों को सस्ते दर पर गुणवत्तायुक्त भोजन मिलने लगा है। वही कारगिल चौक पर चल रहे भोजनालय में प्रतिदिन दो हजार से अधिक लोग पहुंचते हैं। पटना जंक्शन के पास स्थित भोजनालय 24 घंटे खुला रहेगा।

इन लोगों को सीधा फायदा होगा: उन्होंने बताया कि इस स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों के भोजन करने के लिए आने की उम्मीद है। इस स्थल को विकसित किया जाएगा। इस केंद्र के खुलने से रिक्शा चालक, ठेला चालक, आटो रिक्शा चालक, बस कर्मी, मजदूर, सफाई मजदूर आदि को लाभ मिलेगा।

खाना भी गुणवत्तापूर्ण मिलेगा: वही जानकारी देते हुए राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस स्थल को अतिक्रमण से मुक्त करके केंद्र खोला गया है। नाश्ते में आठ पूड़ी, सब्जी और खीर या जलेबी मिलेगी। दिन में चावल, दाल, सब्जी, चटनी, पापड़ आदि मिलेगी। शाम में पांच रोटी और सब्जी मिलेगी। आगे चलकर मेन्यू में वृद्धि की जाएगी

Comments are closed.