बढ़ते संक्रमण की वजह से बिहार में 15 अगस्त तक बढ़ सकता है लॉकडाउन!

डेस्क : कोरोना का कहर बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज एक हजार से ज्यादा मरीज मिलने से सरकार की चिंता काफी बढ़ी हुई है. और इसी को मद्देनजर रखते हुए बिहार में यह यह लॉकडाउन 15 अगस्त तक बढ़ सकता है। हालांकि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद गृह विभाग औपचारिक रूप से इस आशय का संदेश जारी करेगा। इससे पहले मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे सभी जिलों के डीएम और एसपी-एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा करेंगे।

बिहार में कब कब लगा लॉकडाउन 23 मार्च से 14 अप्रैल पहली बार बिहार में लगा, फिर 15 अप्रैल से 3 मई तक, 4 मई से 31 मई तक, बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए यह लॉकडाउन 16 से 31 जुलाई तक जारी है। बिहार के 38 जिले भी है कोरोना के चपेट में बिहार में हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ रही है कि शायद बिहार के 38 जिलों में ऐसा कोई जिला हो जहां पर प्रतिदिन कोरोना के मरीज ना मिले, इनमें से पटना जिला में सबसे चार से पांच सौ प्रतिदिन संक्रमित मरीज मिल रहे है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले दिनों के लिए जारी रिपोर्ट में एक बार फिर से 2480 पॉजिटिव मिला है। अब तक इस महामारी से 280 लोगों की मौत हो चुकी है यही वजह है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही सरकार कुछ राहत देने की भी सोच रही है। लेकिन अभी अंतिम निर्णय के लिए जिलाधिकारी ही अधिकृत होंगे। डीएम,एसपी स्थानीय स्तर पर समीक्षा के बाद छूट देने पर निर्णय करेंगे।