बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के काम में आएगी तेजी,15 दिनों के अंदर खत्म करें DL का बैकलॉग

डेस्क : लॉकडाउन में ढील मिलते ही सभी काम रफ्तार पकड़ने लगी है। बिहार में भी बहुत दिन से बंद पड़े काम की भी शुरुआत हो चुकी है अब बिहार में ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट शुरू हो गया है। टेस्ट शुरू होने के साथ-साथ अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने काम में भी तेजी आएगी। आज सभी जिलों के डीटीओ के साथ परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक मीटिंग में यह बातें कहीं, उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस का बैकलॉग खत्म किया जाए, इसके साथ ही संजय कुमार अग्रवाल ने यह भी निर्देश दिया कि सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगाना सुनिश्चित किया जाए। बिहार में गाड़ियां अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ ही शोरूम से निकलने दिया जाएगा। सड़क सुरक्षा कार्य में भी तेजी लाने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि जिन जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों का आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) डिस्पैच का कार्य लंबित है उसे अविलंब निष्पादन करते हुए स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदकों के घर भेजने की प्रक्रिया में तेजी लाएं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा वाहन शोरूम से सड़क पर निकला तो उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहन चलाना गैरकानूनी एवं अपराध है।

पदाधिकारियों को दिया यह निर्देश सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि डीटीओ कार्यालय में आने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा, काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी सुनिश्चित कराया जाएगा, कार्यालय में अनावश्यक भीड़ नहीं लगे इसकी व्यवस्था भी की जाए।अप्रैल 2020 से 7 जून 2020 तक जिलों में कुल 29,596 चार पहिया दोपहिया और अन्य वाहनों का निबंधन हुआ है, अप्रैल माह में 3685 मई में 10820 इसके साथ ही 7 जून तक 15091 वाहनों का निबंधन हुआ है।इसमें पटना में कुल 5232, मुजफ्फरपुर में 3467, गया में 1643, बेतिया में 1721, दरभंगा में 1352, भोजपुर में 1339, छपरा में 1094 वाहनों का निबंधन हुआ। इसके साथ ही संजय अग्रवाल ने सभी वाहनों के निबंधन में और तेजी लाने का निर्देश दिया है।