बिहार प्रदेश की सभी कमेटियां भंग, चिराग बनायेगे आने वाले दो महीने में LJP की नई टीम

डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा कदम उठाते हुए है, पटना में बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान बिहार की प्रदेश इकाई के साथ सभी जिला कमेटियां भंग करने का ऐलान कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly इलेक्शन 2020) में करारी हार के बाद आज हुए संसदीय बोर्ड की बैठक में चिराग ने बिहार प्रदेश के सभी उपाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और लोजपा के सभी प्रवक्ता की मौजूदगी में ये एलान किया है।

चिराग यही नहीं रुके, लोजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए अगले दो महीने में फिर से सभी कमेटियों को गठन किया जाएगा। साथ ही, पार्टी ने साफ कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अगले विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी करनी है। हालांकि चिराग ने अपनी पिछली कमेटी में युवाओं और अनुभवी नेताओं का सही गठजोड़ रखा था। जबकि नई कमेटी में अलग क्या होने वाला है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा। वैसे सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू (JDU) को डैमेज करने के इरादे से चुनावी मैदान में चिराग पासवान की अगुवाई में उतरी लोजपा ने गठन के बाद से अब तक की सबसे बड़ी हार इस विधानसभा चुनावों में झेली है। लोजपा के 135 उम्मीदवार मैदान में थे और उसने सिर्फ एक सीट जीती है।

वैसे लोजपा ने न सिर्फ एनडीए को नुकसान किया बल्कि कहीं-न- कहीं महागठबंधन (Mahagathbandhan) को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। ये अलग बात है 54 सीटों पर जहां लोजपा ने खेल बिगाड़ने का काम किया उनमें 25 जदयू (JDU) की थीं। इन सीटों पर लोजपा को जितने वोट मिले, वे जदयू की हार के मार्जिन से ज्यादा थे। इसके अलावा लोजपा मुकेश सहनी की पार्टी विकाशशील इंसान पार्टी (VIP) को भी काफी नुकसान किया। चिराग का शुरू से ही यह स्टैंड था कि वह भाजपा के खिलाफ ज्यादा सीटों पर नहीं लड़ेंगे इसलिए उन्होंने भाजपा की केवल एक ही सीट पर गेम खराब किया है।