Bageshwar Baba : धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘हिंदू राष्ट्र के लिए पहली आवाज बिहार से ही उठेगी…’

2 Min Read

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri : सोशल मीडिया पर सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रचार को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार के दौरे पर है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम से गोपालंगज में धीरेंद्र शास्त्री का 5 दिवसीय कथा शुरू हो गया. गोपालंगज जिले के रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि- “बिहार सनातन संस्कृति की धरती है…हिंदू राष्ट्र की पहली आवाज यहीं से उठेगी….”

मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि- वह हिंदू राष्ट्र के लिए निकले हैं…जब तक शरीर में जीवन हैं, तब तक हिंदुओं के लिए लड़ते रहेंगे. आगे उन्होंने कहा कि- अगर किसी देश से मुसलमानों को निकाला जाएगा तो कई देश उनके समर्थन में खड़े हो जाएंगे. ईसाइयों के लिए कई देश खड़े होंगे. मगर हिंदुओं के लिए कोई नहीं खड़ा होगा. इसलिए हमें एकजुट होना होगा….

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि- हिंदू समाज को अपनी शक्ति और एकता को पहचानने की आवश्यकता है. बिहार बुद्ध और ज्ञान की धरती है. यह माता जानकी की धरती है, बिहार से मेरा पुराना नाता है, हमारा उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार और हिन्दुओं में एकता को कायम करना है. हिन्दू घटे नहीं, बंटे नहीं बस इसी संकल्प के साथ हम काम कर रहे हैं….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version