सुपरकॉप IPS विकास वैभव को DG ने “बिहारी कहकर दी गा*ली”, मच गया बवाल..

IPS Vikas Vaibhav : बिहार वालों को देश के अलग-अलग हिस्सों में बिहारी कहकर प्रताड़ित किया जाता है, लेकिन जरा सोचिए कि बिहार में ही बिहार के रहने वालों को प्रताड़ना झेलना पड़े तो कितनी बुरी बात है और यह प्रताड़ना कोई आम आदमी नहीं आईपीएस अधिकारी को झेलना पड़ रहा है। दरअसल, आईपीएस ऑफिसर IG विकास वैभव ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा है कि होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की कमांडेंट जनरल और DG शोभा अहोटकर उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं। आईपीएस विकास वैभव को बिहारी कहकर गालियां देती है। इस बात को सोशल मीडिया आईपीएस वैभव ने खुद पोस्ट की है। उन्होंने यहां तक लिखा की डिजी उन्हें मां बहन की गालियां भी देती है।

बुधवार आधी रात के बाद जब उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खुलासा किया तो माहौल खराब होने के डर से उन्होंने खुद ही इसे हटा लिया। बिहार मॉब लिंचिंग का शिकार हुए एक और युवक की मौत को लेकर बुधवार की रात ‘अमर उजाला’ की टीम भी सोशल मीडिया पर सक्रिय थी, तभी यह पोस्ट सामने आई और कुछ देर बाद हटा ली गई।

आईजी विकास वैभव की सोशल मीडिया पोस्ट बता रही है कि 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार बुलाकर डीजीपी बनाए जाने से डीजी शोभा अहोटकर सदमे में हैं। आंध्र प्रदेश की मूल निवासी अहोटकर बिहार की नीतीश सरकार में गैर-बिहारियों को बढ़ावा देने की परंपरा से परिचित थीं, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें डीजीपी की अहम जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। लेकिन, जब उन्हें बिहार के पुलिस कप्तान का पद नहीं मिला तो उन्होंने बिहारियों को सरेआम गाली देना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें   Bihar के कई जिलों में गरज के साथ भारी वर्षा शुरू, जानें - अपने शहर का ताजा Update..

विकास वैभव बिहारी स्मिता के लिए कैंपेन भी चला रहे हैं, जिसके चलते विकास वैभव को भी इस नाम से परेशान किया गया, जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। वे लेट्स इंस्पायर बिहार के माध्यम से युवाओं को जगा रहे थे, इसलिए यहां पदस्थापन के साथ ही उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने से रोकने का आदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के सिलसिले में जब वे छुट्टी पर जाने लगे तो उन्हें प्रदेश मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया। फिर जब बिहारी अस्मिता के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया तो हद पार करते हुए मां-बहन तक को गालियां दी गईं।

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????