25 मई से पटना से दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू, जानें कितना होगा किराया

डेस्क : कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब वापस से लोगो का आवागमन चालु हो गया है। ऐसे में ट्रेन चलने के साथ-साथ अब हवाई यात्रा से भी पाबंदी हटती हुई नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) के तकरीबन 2 महीने बाद अब 25 मई से पटना एयरपाेर्ट (Patna Airport) से 17 घरेलू विमान का ऑपरेशन चालु हाेने वाला है। पटना से दिल्ली के लिए तकरीबन 5 विमान चालु करे जा रहे हैं। जिसमें मंबई, अहमदाबाद, काेलकाता, चेन्नई, हैदाराबाद, बेंगलुरु, रांची, लखनऊ, अमृतसर के लिए एक-एक विमान उड़ान भरने को तैयार है। एयरपोर्टों से तकरीबन 17 विमानाें की लैंडिंग हाेगी और 17 विमान टेक ऑफ करेंगे।

पहले जो विमान 30 मिनट क लिए रुकता था अब वो विमान करीब 1 घंटे तक रुका करेगा और इसी के साथ साथ विमान 16 घंटे ऑपरेट हुआ करेंगे। विमान 16 घंटे तक कार्य करा करेंगे। आपको बता दें की तिक्केतो की बिक्री भी चालु कर दी गई है। वहीँ आगरा किराए की बात करें तो पटना से दिल्ली का किराया तकरीबन 3 से 9 हजार के बीच होगा। कोरोनबन्दी में फंसे हुए लाेगाें की भारी तादाद काे देखते हुए और हवाई सफर करने वालाें की डिमांड काे मद्देनजर रखते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइंस द्वारा टिकटाें काे अधिक दाम में बेचने पर राेक लगाने के लिए फ्लाइंग टाइम के आधार पर किराया तय करा हुआ है।

फ्लाइंग सेक्टर को 7 हिस्सों में बांटा गया है और साथ ही यह कहा जा रहा है की सिर्फ 5 सेक्टर के लिए ही जहाज़ उड़ेंगे। जिनका नाम A , B ,C ,D और E है। F और G सेक्टर को शामिल नहीं करा गया है। चलिए जानते है कैसा होगा किराया।

सेक्टर- फ्लाइंट टाइम- कहां के लिए- किराया

  • ए- 40 मिनट से कम- रांची- 2 हजार से 6 हजार
  • बी- 40 से 60 मिनट- लखनऊ – 2500 से 7500
  • सी- 60 से 90 मिनट-अमृतसर, दिल्ली, काेलकाता – 3 हजार से 9 हजार
  • डी- 90 से 120 मिनट – अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई – 3500 से 10 हजार
  • ई- 120 मिनट से 150 मिनट- बेंगलुरू, चेन्नई, मुंबई- 45 साै से 13 हजार