अब सरकारी योजनाओं में शामिल होगा दरभंगा की ज्योति का नाम

डेस्क : दरभंगा की ज्योति अब किसी नाम या पहचान की मोहताज नहीं है। गुरूग्राम से करीब 1200 किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरा करने वाली ज्योति की चर्चा हर तरफ हो रही है। अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से ज्योति के अदम्य साहस की सराहना की। बिहार सरकार ने भी अपने तरफ से ज्योति कुमारी की मदद करने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने सोमवार को ज्याति के घर जाकर उससे मुलाकात की। साथ ही राज्य सरकार की सभी योजनाओं में उसे शामिल करने का आश्वासन भी दिया है। मंत्री ने ज्योति के उज्जवल भविष्य की भी कामना की और हर स्तर पर मदद का आश्वासन भी दिया।

विदित हो कि ज्योति अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर के गुरूग्राम से दरभंगा अपने घर पहुंची थी।उसके बाद से ही बिहार की इस बेटी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। बता दें कि इसकी साहस को देखते नेशनल साइकिल फेडरेशन ने भी ज्योति को लॉकडाउन के बाद ट्राइल के लिए बुलाया है। नेता पक्ष-विपक्ष ने भी ज्योति की हरसंभव मदद कर रहे हैं। बिहार के साथ ही दूसरे राज्यों से भी ज्योति की जिंदगी संवारने की पेशकश आने लगी है। मेरठ की सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाली सबसे बड़ी संस्था “अमात्य” के निदेशक राजेश भारती ने ज्योति को मुफ्त में सिविल सर्विस की तैयारी कराने की घोषणा की है।