Darbhanga Airport पर यात्रियों को भींगकर पकड़नी पड़ी Flight , कमाई बढा पर सुविधा जस का तस

न्यूज डेस्क : दरभंगा एयरपोर्ट से दिन प्रतिदिन यात्रियों की आवाजाही जारी है। लेकिन, फिर भी अभी तक मूलभूत समस्याओं से वंचित है। सरकार ने भले ही एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए बड़ा टर्मिनल बनाने का आदेश दिया है। लेकिन, फिलहाल यात्रियों को यात्रा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार कई यात्री भीगते हुए फ्लाइट पकड़ी।

इतना ही नहीं बच्चों, बुजुर्ग, महिलाओं के संग पैसेंजर टर्मिनल तक की दो सौ मीटर तक कि दूरी पैदल तय करने को मजबूर थे। किसी तरह सिविल एंक्लेव पहुंचकर पैसेंजरों ने कपड़े बदले। वही कई यात्री उसी अवस्था मे फ्लाइट पकड़ने को विवश थे। बताते चले की दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना औसतन दो हज़ार से अधिक पैसेंजर आवागमन करते हैं, लेकिन बुनियादी सुविधा के मद्देनजर उनके बैठने के लिए टर्मिनल पर सीट भी उपलब्ध नहीं है।वर्तमान में बारिश के मौसम में यहां से हवाई यात्रा करना और मुश्किल हो गया है।