Patna Airport से काफी आगे निकल गया दरभंगा एयरपोर्ट, पटना से रोजाना अब सिर्फ इतने यात्री करते हैं यात्रा..

न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा में दिन प्रतिदिन यात्रियों की संख्या कम होती दिख रहे हैं। और दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की तादाद बढ़ती जा रही है, जबकि दरभंगा के मुकाबले पटना में उड़ाने अधिक प्लेने उड़ती है, फिर भी दरभंगा एयरपोर्ट पटना से आगे निकलता दिख रहा है, रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के दुसरी दौर थमने के बाद भी पटना एयरपोर्ट से 5 से 6 हजार के बीच यात्री सफर कर रहे हैं जो पहले इसका दोगुना यानी 10से 12 हजार था, जबकि पटना एयरपोर्ट पर इन दिनों विमान की संख्या भी बढ़ाई गई है। पटना से अब 50 जोड़ी विमानों का परिचालन हो रहा है, बावजूद इसके यात्रियो की संख्या कम ही देखी जा रही है.

यात्री कम होने का प्रमुख कारण ये है: बताते चले की जब से मिथिलांचल क्षेत्रों में दरभंगा एयरपोर्ट की स्थापना हुई है, तब से लगातार नए-नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है। तथा अब दरभंगा एयरपोर्ट से धीरे-धीरे हर छोटे-बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी जुड़ रही है, मिथिलांचल और कोसी इलाके के लोग अब पटना छोड़ दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करना पसंद करते हैं। चुकी: क्षेत्र से अच्छी कनेक्टिविटी भी इसका एक कारण है। एनएच 57 के किनारे बने दरभंगा एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा किशनगंज, और कटिहार सहित नेपाल के तराई क्षेत्र का भी आवागमन सुगम है। यही खड़े हैं कि पटना एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या घट रहेगी।