बिहार में अगले 48 घंटे में बारिश का अलर्ट, बढ़ेगी ठंड, छाया रहेगा कोहरा, जानें- कैसा रहेगा मौसम

डेस्क: बिहार में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, क्योंकि पिछले दिनों पछुआ हवाओं ने मौसम में एकाएक परिवर्तन ला दिया, तब से लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है, इसी बीच पटना मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 27 दिसंबर से कड़ाके की ठंड होने वाली है, इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 से 30 दिसंबर के बीच राज्य में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। खेती-किसानी से जुड़े लोगों के लिए स्पेशल बुलेटिन जारी कर मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क किया है। विभाग की मानें तो बारिश की स्थिति होने पर ज्यादातर तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इसके परिणामस्वरूप राज्य में कई जगहों पर शीतलहर की स्थिति बन सकती है।

बता दे की लगातार बढ़ते ठंड की स्थिति को लेकर मौसम विभाग ने शीतलहर के आसार जताए हैं। वही अगले 24 घंटों में प्रदेश के मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा। अभी प्रदेश भर में उत्तर व उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है। वहीं, 24 घंटे बाद पूर्वी हवा चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञानी की मानें तो पूर्वी हवा का प्रवाह होने से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि होगी।