सीएम नितीश की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, विधान परिषद के सभापति के कोरोना + पाए जाने के बाद लिया गया सैंपल

डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दो दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने सिंह के साथ एक कार्यक्रम में मंच साझा किया था. उनके कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नीतीश कुमार ने खुद पहल कर अपना कोरोना टेस्ट शनिवार को ही करवाया था. साथ ही डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्रियों और अधिकारियों के भी सैंपल लिए गए थे.

मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 4 घंटे में आ गई. इस दौरान दो बार रिपोर्ट को क्रॉस चैक किया गया और स्वास्‍थ्य विभाग ने खुद इस बात की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि अन्य लोगों में से 19 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और अन्य की रिपोर्ट आना बाकि है. आपको बता दें कि इससे पहले भी बिहार के कई राजनेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, मंत्री विनोद सिंह, विधायक जीवेश मिश्रा और औरंगाबाद से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर का रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि इन सबके बीच रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोरोना को मात दे दिया है और अस्पताल से छुट्टी लेकर वो घर आ गए हैं।

avdhesh-narayan-singh-nitish-kumar