बिहार से आ रही ट्रेन झारखंड में ला रही कोरोना’ सीएम हेमंत सोरेन के अनुरोध पर 13 जुलाई से नहीं आयेंगी बिहार से ट्रेनें

डेस्क : बिहार के बाद पड़ोसी राज्य झारखंड में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है। झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है हालांकि, झारखंड में इसके मरीजों की संख्या कम थी लेकिन अब मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर रखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर बिहार से झारखंड जाने वाली ट्रेनों को बंद करने का आग्रह किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में संक्रमण को रोकने के लिए बिहार से आने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद करना भी जरूरी है।

झारखंड में पिछले 24 घंटों में पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन महत्व समेत 171 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 3358 पहुंच गया है अगर बात करें ठीक होने की तो इससे 2210 मरीज ठीक हो कर घर भी चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक 23 लोगों की मौत भी इस बीमारी से हो चुकी है। बिहार में तो कोरोना के आंकड़े 13978 पहुंच गई है इस वजह से राजधानी पटना समेत 11 जिलों में लॉकडाउन का आदेश दे दिया गया है।

रेलवे की ओर से कहा गया है कि दिनांक 13.07.2020 से गाड़ी संख्या 02365/02366 पटना -रांची- पटना स्पेशल ट्रेन से पटना और गया के बीच चलेगी. जबकि गया और रांची के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा. इसी तरह दानापुर से चलकर टाटा जाने वाली गाड़ी संख्या 08183/08184 दानापुर- टाटा- दानापुर स्पेशल का परिचालन दानापुर से टाटा के बीच पूर्ण रूप से रद्द रहेगा। झारखंड सरकार ने रेलवे से इतने दिनों के लिए झारखंड की सीमा में चलने से रोक लगाने का आग्रह किया है। झारखंड में कोरोना के मामले को देखते हुए अब सरकार भी काफी परेशान दिख रही है इसीलिए लोगों से एहतियात बरतने को भी कहा है।