बिहार के गांव तक फैल चुका है कोरोना , लॉकडाउन बढ़ना तय आज होगा फैसला

न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लगाए गए लॉकडाउन में फिर से बढ़ोतरी किए जाने की संभावनाएं हैं. हालांकि अभी बिहार सरकार ने लॉक डाउन 3 के ऊपर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया है. इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठकों का दौर जारी है सोमवार को यानी आज फिर से एक बार बैठक बुलाई गई है ताकि निर्णय लिया जा सके कि 25 मई के बाद प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए या नहीं।

सूत्र से मिल रही जानकारी के मुताबिक 10 दिन के लिए बढ़ाई जा सकती है। हालांकि अभी यह सूत्र के हवाले से जानकारी निकलकर आ रही है। आपदा प्रबंधन समूह के विचार विमर्श में लॉकडाउन का निर्णय लिया जाएगा। बताते चलें कि अप्रैल माह में बढ़ रहे लगातार कोरोना मामलों के बीच राज्य सरकार ने पहले बिना लॉकडाउन लगाकर गाइडलाइन जारी कर संक्रमण को रोकने की कवायद की थी। बावजूद इसके जब यह कवायद कमजोर होने लगी तो राज्य में 5 मई से 15 मई तक का सशर्त लॉकडाउन लगा दिया गया था। जो 15 मई से बढ़ाकर फिर 25 मई तक का लॉक डाउन टू कर दिया गया था।

अब बीते कुछ दिनों के कोरोना आंकड़े को देखा जाए तो संक्रमण कुछ हद तक कम होता दिख रहा है। बावजूद इसके सरकार और लोगों की परेशानियां अभी खत्म होने वाली है। क्योंकि बिहार के गांव तक संक्रमण का प्रसार हो चुका है । ऐसे में सरकार की लापरवाही जनता के लिए खतरा से खाली नहीं होगी । सरकार कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है। सोमवार को लॉक डाउन पर आधिकारिक फैसला आ जाएगा । हालांकि अगले लॉकडाउन में कुछ रियायतें बढ़ सकती है।