राहत की खबर : अब पटना के 25 अस्पतालों में होगी कोरोना की मुफ्त जांच

डेस्क : बिहार में कोरोना के हर रोज 1000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जो चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन एक इन्हीं परेशानियों के बीच एक अच्छी खबर भी आई है पटना के इन 25 अस्पतालों में करोना की मुफ्त इलाज होगी। लोगों की सुविधा देखते हुए पटना जिले के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क जांच शुरू हो गई है,अब इन अस्पतालों में बीमारी के लक्षण वाले लोग जाकर अपना निशुल्क इलाज करा सकते हैं।

बिहार में बढते मामले को देखते हुए पटना के कई इलाकों को तो पहले ही सील कर दिया गया है अब पटना के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने कोरोना के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं जिसमें कोरोना जांच के लिए 5 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। यह टीमें शहरी क्षेत्र में घूमेगी जो कंटेनमेंटजोन के अंतर्गत संकटग्रस्त समूह तथा वृद्ध,लाचार व्यक्तियों की जांच करेगी. इस संबंध में जिला चिकित्सा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0612-2249964 या राज नियंत्रण कक्ष 104 पर संपर्क किया जा सकता है।

निशुल्क जांच के लिए आएं इन स्वास्थ्य केंद्र पर

  1. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 6c गर्दनीबाग
  2. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल राजवंशी नगर
  3. गर्दनीबाग अस्पताल गर्दनीबाग
  4. गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी
  5. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य दो जयप्रभा सुधार कंकड़बाग
  6. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंकड़बाग
  7. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्वी लोहानीपुर
  8. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्री नगर
  9. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुकनपुरा
  10. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदलपुर
  11. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघा मुसहरी
  12. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टल पार्क
  13. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुरा बेला
  14. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी पहा
  15. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदारगंज
  16. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर बगीचा
  17. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलजारबाग
  18. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झाखरी महादेव
  19. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमगंज
  20. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयकर गोलंबर
  21. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सचिवालय परिसर
  22. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौशल नगर
  23. न्यू गार्डियन रोड अस्पताल आयकर गोलंबर
  24. होटल पाटलिपुत्र अशोक वीरचंद पटेल पथ
  25. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पश्चिमी लोहानीपुर

लोगों की सुविधा देखते हुए जिलाधिकारी ने इन 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क जांच सेवाएं शुरू कर दी. पहले यह सुविधा 6-7 अस्पतालों पर ही थी. पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब स्वास्थ्य केंद्रों ने यह सुविधा दी है। इस क्रम में डीएम ने जांच कार्य के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करना भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी रवि कुमार ने सभी संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बैठक की तथा सभी लैब टेक्नीशियन एवं प्रतिनियुक्ति स्वास्थ्य कर्मी की सहायता तथा उपलब्ध कराई गई किट से तेजी से जांच करने का निर्देश भी दिया।