देश में कोरोना का आंकड़ा 1 लाख 12 हजार पार, 24 घंटे में 5,609 केस के साथ 132 मरीजों की गई जान, जानें टॉप 5 राज्यों का हाल

डेस्क : कोरोना वायरस के मामले भारत में बढ़ते ही जा रहे हैं और आज लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस में बड़ा उछाल देखने को मिला है, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5000 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसमें तकरीबन 132 लोगों की मौत हो चुकी है। बात करें गुरुवार कि तो इसमें जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़ कर करीब 1,12,359 हो गए हैं।

बात करें अगर कोरोनावायरस से कितनी मौतें हुई हैं तो उनकी कुल संख्या 3435 हो चुकी है। ऐसे में 1,12,359 केसों में से 58,802 एक्टिव केस है वहीं दूसरी और 45299 लोग अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इस महामारी से ग्रस्त होने वालों की संख्या 39,297 हो चुकी है।

जानते हैं कौन से हैं वह बड़े 5 राज्य जहां पर यह समस्या चल रही है

  • सबसे पहले नाम आता है महाराष्ट्र का जहां पर कुल मामले 39,297 है जिसमें से मात्र 10318 लोग ही स्वस्थ हुए हैं और उन्हें छुट्टी भी मिल गई है। ऐसे में भारत का यह सबसे बड़ा राज्य है जहां पर सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले देखने को मिले हैं।
  • दूसरे नंबर पर नाम आता है दिल्ली का दिल्ली में करोना महामारी के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है ऐसे में राजधानी में करोना महामारी के अब तक 11088 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस महामारी से 176 लोगों की मौत हुई है।
  • गुजरात में भी यह मामला बढ़ता ही जा रहा है गुजरात में करोना के 12000 मामले पार हो गए हैं साथ ही 12537 मामले अब तक आ चुके हैं जिनमें से 749 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5735 पहुंच गई है इसमें से ढाई सौ लोगों से भी ऊपर की मौत हो चुकी है और 2733 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • अगर बात करें बिहार की तो बिहार में कोरोना वायरस के मामले 1674 पहुंच गए हैं बिहार में कोरोना वायरस से 10 लोगों की मौत हुई है साथ ही 571 लोग ठीक हो चुके हैं।