बिहार में 15 अगस्त पर जलेबी खाने को लेकर विवाद, भरी पंचायत में की फायरिंग.. मामला पुलिस तक पहुंचा

न्यूज डेस्क: बिहार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के शुभ अवसर पर एक हैरतमंद कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां, कार्यक्रम के दौरान जलेबी बांटने के विवाद में मामला इस कदर बिगड़ गया कि खून खराबा तक उतर आया। कुछ लोगों ने मारपीट भी की कुछ लोगों ने तो फायरिंग करना भी शुरू कर दिया। यह घटना कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त के शुभ अवसर पर कुरेठा पंचायत भवन में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम चल रहा था।

कार्यक्रम खत्म होते ही लोगों के बीच प्रसाद के रूप में जलेबी बांटना शुरू हुई। इस बीच कुरेठा के ही रहने वाले निलेश कुमार एवं बिजली यादव के बीच जलेबी बांटने को लेकर नोंकझोक होने लगी। फिर उस वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया। मगर बाद में एक पक्ष के द्वारा मामले को लेकर पंचायत करने की बात होने लगी। जब यह बात की जानकारी पंचायत तक पहुंची तो पंचों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच पंचायत में भी दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गईं। फिर होना क्या था दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। एक पक्ष के द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई, जिससे मामला और बिगड़ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।