कोरोना पैकेज पर कांग्रेस का आरोप, PM ख्वाब दिखाकर असंख्य पीडि़तों के घाव को मरहम लगा रहे- ललन कुमार

पटना : युवा कांग्रेस के बिहार ईकाई के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने बुधवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में विपक्ष के महत्वपूर्ण सुझाव के बाद प्रधानमंत्री का पैकेज घोंषणा करना बेहतर कदम है, फिर भी प्रधानमंत्री का अपारदर्शी घोषणा बहुत बड़ा भ्रम पैदा करता है । बजट 2019-20 के अनुसार देश का कुल बजट ही जब 27.86लाख करोड़ का है, उसमें से 20 लाख करोड़ का पैकेज देना बहुत बड़ा भ्रम फैलाता है। प्रधानमंत्री जी को समय सीमा भी बताना चाहिए था कि ये 20 लाख करोड़ का पैकेज कितने वर्षों तक बंटेगा और कितने पूर्व से और कितने विभागों के पूर्व में खर्च हो चुके बजट को इसमें जोड़ा गया है। भारत के प्रधानमंत्री से देश की जनता पारदर्शिता की अपेक्षा रखती है। अपारदर्शी घोषणाओं से देश की जनता को भरमाना प्रधानमंत्री पद की गरिमा को शोभा नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस आपदा काल में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 130 करोड़ जनता के मन मस्तिष्क के साथ खेलने का काम कर रहें हैं। इस भीषण आपातकालीन परिस्थिति में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों-मजदूरों तथा कोरोना के आपदा के शिकार कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा। देश की परिस्थिति ऐसी है की मजदूर सडक़ों पर मृत्यु तुल्य कष्ट भोगने पर विवश है। मगर उनके वर्तमान कष्टों को दूर करने के बजाए देश के प्रधानमंत्री आज भी ख्वाब दिखाने का काम कर रहे हैं। आज भी प्रधानमंत्री यही सोच रहे हैं कि बेहतरीन ख्वाब दिखाकर असंख्य पीडि़तों के मौलिक घाव को मरहम लगाया जा सकता है।