पंचायत चुनाव के लिए रंग-बिरंगे चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी

डेस्क : पंचायत चुनाव के अब कुछ ही दिन बचें हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से लेकर जनता तक सब मतदान के दिन की इंतज़ार कर रहे हैं। तैयारियां भी जोरों पर है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए प्रयोग होने वाले चुनाव चिन्ह बांट दिया गया है। यह चुनाव चिन्ह आकर्षक है। इसमें पशु-पक्षी से लेकर किचेन में उपयोग होने वाले बेलन, कुकर सहित फल तक हर तरह के चुनाव चिन्ह दिए गए हैं।

मुखिया पद के लिए 36 चुनाव चिन्ह मालूम हो कि चुनाव आयोग के तरफ से मुखिया पद हेतु 36 अलग-अलग प्रकार के चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। इस पद के लिए निर्धारित चुनाव चिह्न इस प्रकार हैं, कलम दवात, ब्रश, कैमरा, टीवी, किताब, हवाई जहाज, मोर, ऊंट, फ़ोन, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़, सेब, बाल्टी, केतली, चिमनी, पुल, गाजर और मोतियों से बने माला सहित ढोलक को भी शामिल किया गया है।

वॉर्ड सदस्य हेतु 20 चुनाव चिन्ह राज्य पंचायत चुनाव आयोग ने वॉर्ड सदस्यों के लिए 20 राग-बिरंगे चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं। वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव चिन्ह- बकरी, तितली, नाव, कार, , टेबल फैन, दीवार घड़ी, स्कूटर, चश्मा, कुल्हाड़ी, चम्मच, घड़ा, धुमसुर और तबला इस प्रकार के चुनाव चिह्न दिए गए हैं।

जिला परिषद के लिए आवंटित 20 चुनाव चिन्ह आयोग द्वारा जिला परिषद सदस्य पोस्ट के लिए ताला-चाबी, हारमोनियम ,टेबल लैंप, सिलाई मशीन, कुकर, अंगूर, स्लेट, लेडिज पर्स, लेटर बॉक्स, पतंग, मक्का और दीया इस तरह के कुल 20 चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

पंचायत समिति पद हेतू 10 चुनाव चिह्न राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 10 तरह के आकर्षक चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं। इसमें कप-प्लेट,फ्राक, नारियल, खटिया, डोली, कुदाल, गैस सिलेंडर सहित जीप जैसे चुनाव चिह्न शामिल है।

बतादें कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने जरूरत पर ने दिक्कत न हो इसलिए 12 चुनाव चिह्न तैयार है जो कि उम्मीदवारों की संख्या में बृद्धि होती है यानी अभी तक दिए गए चुनाव चिह्न से अधिक हुई, तो ऐसी परिस्थिति में चुनाव आयोग अपने पास चुनाव चिह्न से चिह्न आवंटित करेगी। इस में मुर्गा, कछुआ, अंगूठी सहित 12 अलग-अलग प्रकार के चुनाव चिह्न हैं।