पटना एम्स में को-वैक्सीन का ट्रायल शुरू, पहले दिन 10 लोगों पर हुआ ट्रायल, जाने क्या है स्थिति

डेस्क : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है बिहार में भी इसकी रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। बिहार में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। इसी बीच बिहार की राजधानी पटना में स्थित एम्स में सोमवार को कोरोना वैक्सिंग का ट्रायल सोमवार को शुरू हो गया है एम्स के अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन राज्य के 10 अलग-अलग जिलों के 10 लोगों पर वैक्सिंग का ट्रायल किया गया है सभी 10 लोग अपनी मर्जी से ट्रायल में शामिल हुए थे। एम्स के प्रशासन की मानें तो सभी इच्छुक लोग जिनकी उम्र 18 से 55 साल के बीच है वह अपनी मर्जी से इसमें शामिल हुए थे प्रशासन ने लोगों से इस ट्रायल में शामिल होने की अपील भी की है।

कैसे हो सकते हैं आप भी शामिल एम्स के अधीक्षक ने इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया है 9471408832 इस नंबर पर आप ही फोन करके अपनी इच्छा से ट्रायल में शामिल हो सकते हैं। एम्स अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की सुबह इन 10 लोगों को वैक्सीन दी गई, उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जाएगी वैक्सिंग का इन लोगों के शरीर पर क्या असर हो रहा है इसको भी सारी डॉक्टरों की टीम ध्यान में रख रही है। जिन लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा उनकी रिपोर्ट तैयार कर आईसीएमआर को भेजी जाएगी। हैदराबाद कि भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने संयुक्त रूप से भारत में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार किया है इस वैक्सीन का ट्रायल पटना एम्स के साथ देश के अलग-अलग संस्थानों और कोरोना के विशेषज्ञ चिकित्सा के माध्यम से किया जा रहा है। मानव ट्रायल से पहले कई तरह के जानवरों पर भी ट्रायल किया जा चुका है लेकिन उन सभी में किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. इसके बाद ही इसे मानव पर ट्रायल करने के लिए जारी किया गया है।