खुशखबरी! CM नीतीश आज करेंगे NTPC बरौनी और बाढ़ की दो पावर यूनिट्स का लोकार्पण.. जानिए-

डेस्क: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है, बता दें कि बिहार वासियों को बिजली के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है, 27 Nov यानी आज सीएम नीतीश कुमार एवं केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर.के. सिंह की उपस्थिति में एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन, पटना की यूनिट-1 (660 मेगावॉट) और एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन की स्टेज-2 (500 मेगावॉट) का लोकार्पण किया जाएगा।

बताते चलें कि एनटीपीसी (NTPC) समूह ने बिहार राज्य में 7970 मेगावॉट क्षमता स्थापित की है और 1980 मेगावॉट अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है, एनटीपीसी द्वारा बाढ़ में 3300 मेगावॉट क्षमता स्थापित की गई है, जिसमें से 1320 मेगावॉट का वाणिज्यिक संचालन मार्च 2106 से जारी है।

NTPC Baruani

राज्य सरकार ने 15 दिसम्बर 2018 को बरौनी थर्मल पावर स्टशन, बरौनी को एनटीपीसी लिमिटेड को हस्तांतरित किया था, अपनी सीएसआर पहल के तहत एनटीपीसी द्वारा बिहार राज्य में सामुदायिक विकास की कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं, ये गतिविधियां मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं के विकास, पेयजल, सेनिटेशन, कौशल विकास/ व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रोग्रामों को बढ़ावा देने तथा दिव्यांगजनों को सहयोग प्रदान करने के लिए की गई हैं।

Comments are closed.