शराबबंदी को लेकर सख्‍त हुए CM नीतीश, पुलिस को दी कड़ी कार्रवाई करने की खुली छूट

बेगूसराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार में पूर्ण शराबबंदी, बाल विवाह ,दहेज प्रथा, एवं जल ,जीवन ,और हरियाली के पक्ष में पुनः तीसरी बार 2020 के 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। इस मानव श्रृंखला के माध्यम से बिहार नहीं विदेश के लोगों को भी यह बता देंगे कि इस तीनों के पक्ष में हम सभी लोग मिलकर काम करेंगे। ये बातें सीएम नीतीश ने पटना के ज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर करने के बाद बोल रहे थे ।इसका सीधा प्रसारण सूबे के सभी जिलों में वेबकास्टिंग के माध्यम से किया जा रहा था।

सीएम नीतीशकुमार ने मद्यपान विभाग, बिहार सरकार के अपर सचिव अमीर सुबहानी, शिक्षा विभाग के अपर सचिव आर के महाजन, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे को स्पष्ट शब्दों में उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी को लेकर सूबे बिहार की समीक्षा आप सभी लोग एक साथ मिलकर सप्ताह में 5 दिन सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कम से कम आधे घंटे का समय प्रतिदिन निकालकर समीक्षा करें। इसके कारण सभी जिलों के अधिकारी शराबबंदी के प्रति हमेशा सतर्क रहेंगे।

उन्होंने कहा जितना टीवी रोग एवं एड्स की बीमारी होने के कारण लोग नहीं मरते हैं ।उससे कहीं ज्यादा लोग शराब पीने के कारण मरते हैं ।कहा -ं जिन्होंने शराब बेचना छोड़ दिया है ।वैसे बेरोजगार लोगों को सरकार अब उन्हें 50 हजार से 1 लाख रुपये तक की पूंजी देकर सतत जीविकोपार्जन योजना से उनको मदद करेगी ।कहां कुछ लोग कहते हैं कि शराब का होम डिलीवरी हो रहा है। जिसको होम में शराब पीने की आदत है।

वहीं इसका दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा समाज सुधार का यह कारवां चलता रहेगा ।हमारे लिए सेवा करना ही धर्म है ।विकास का काम करने के साथ समाज सुधार का भी काम करना अनिवार्य है।

पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई की पूरी छूट

नशाबंदी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी के मामले में कार्रवाई करने की पूरी छूट है । शराबबंदी के मामले में चाहे जितना भी बड़ा आदमी पकड़ा जाए, उस पर कार्रवाई करने से हिचकने की जरूरत नहीं है । उन्‍होंने साफ किया कि हम न किसी को फंसाते हैं और ना ही किसी को बचाते हैं । शराबबंदी को फेल करने की जो भी कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा देश के अंदर पांच राज्यों में शराबबंदी किया गया।

जिसमें गुजरात, मिजोरम, नागालैंड ,लक्ष्यदीप और बिहार में। लेकिन गुजरात में अभी भी पूर्ण शराबबंदी लागू नहीं हो सका है। डिप्टी सीएम मोदी ने कहा हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा शराब पीने वाला राज्य केरल है ।शराब बंदी के पक्ष में आंध्र प्रदेश की सरकार भी अब आगे शराब बंद करने जा रही है ।

कहां शराब पीने वालों को बिहार में अब हिम्मत नहीं है कि वह शराब पीकर सड़क पर घूम सके। क्योंकि उसे कानून का भय और डर है ।जब शराबबंदी बिहार में नहीं हुआ था। उस समय भी किसी का बेटा शराब पीकर अपने पिता के पास खड़ा नहीं रहता था। यह बिहार की संस्कृति रही है ।नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराब बंदी करके एक इतिहास रचने का काम किया ।

इस सभा को सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार सिन्हा ,सीएम के परामर्शी सचिव अंजनी कुमार , गृह सचिव आमिर सुबहानी ,डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर सरकार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ,प्रधान सचिव चंचल कुमार, मनीष कुमार वर्मा ,सचिव अनुपम कुमार ,समेत कई अन्य अधिकारी पटना के ज्ञान भवन में उपस्थित थे ।

इस नशा मुक्ति दिवस पर सीएम नीतीश कुमार के सीधा प्रसारण का वेब कास्टिंग को बेगूसराय के दिनकर कला भवन में नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग को देखने वालों में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ,सदर डीसीएलआर सह डीएम के अओएसडी सच्चिदानंद सुमन, शिक्षा विभाग के स्थापना के डीपीओ रवि कुमार, डीटीओ श्रीप्रकाश ,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद ,आईसीडीएस के डीपीओ रचना सिन्हां,प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार के अलावे जिला उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय, निरीक्षक मध्य निषेध के शंकर सिंह ,राजेंद्र प्रसाद, दुर्गेश कुमार, निर्मल कुमार एवं बेगूसराय जीविका की दीदी व टोला सेबक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।